Ad Image

जोशीमठ महाविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से प्रारंभ

जोशीमठ महाविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से प्रारंभ
Please click to share News

जोशीमठ। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ में 29 नवंबर ,2024 से स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं की परीक्षाएं आरंभ हो गई हैं। पहले दिन बी.ए. और बी.एससी की परीक्षाएं आरंभ की गई । इस केंद्र पर 305 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पंजीकृत हैं।
इससे पूर्व महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी जी की अध्यक्षता में परीक्षा समिति एवं समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों की एक बैठक आयोजित की गई ,जिसमें परीक्षा संचालन को सुव्यस्थित करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। प्राचार्य महोदय ने परीक्षा प्रभारी एवं सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को परीक्षा से संबंधित समस्याओं के समाधान के बारे में विस्तृत रूप से बताया ।

इस अवसर पर परीक्षा प्रभारी डॉ. गोपाल कृष्ण सेमवाल, श्री किशोर लाल रवांटा, डॉ. नवीन कोहली, डॉ. एस.एन. राव, डॉ. चरण सिंह, डॉ. मुकेश चंद, श्री पवन कुमार, श्री राहुल तिवारी, श्री शैलेंद्र रावत, श्री नंदन सिंह रावत, डॉ. मोनिका सती, रचना, जय प्रकाश, आनंद सिंह सहित सभी प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories