बैंक सखियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
टिहरी गढ़वाल, 11 जनवरी। जिला विकास सभागार, टिहरी में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत चयनित बैंक सखियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण 9 जनवरी से शुरू हुआ था, जिसमें चंबा, नरेंद्रनगर और देवप्रयाग विकासखंड की 36 बैंक सखियों ने भाग लिया।
प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने बैंक सखियों को समूहों की आय बढ़ाने और आजीविका संवर्धन में उनकी भूमिका के बारे में बताया। साथ ही, नेशनल रिसोर्स पर्सन जी.बी. भुवन ने बैंकिंग योजनाओं और वित्तीय साक्षरता से जुड़ी जानकारी दी।
इस मौके पर पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें आजीविका के नए अवसर उपलब्ध कराना था।