लिफ्ट के बहाने मोबाइल छीनकर भागने वाला आरोपी गिरफ्तार

टिहरी गढ़वाल 11 फरवरी 2025। थाना नई टिहरी में वादी अनूप कलूड़ा, निवासी गांव भरपूर, तहसील प्रतापनगर, जिला टिहरी गढ़वाल (हाल निवासी बौराड़ी) ने थाने में तहरीर दी कि बौराड़ी क्षेत्र में एक युवक ने लिफ्ट मांगने के बहाने उनका मोबाइल छीन लिया और भाग गया। इस सूचना पर थाना नई टिहरी में मु0अ0सं0 07/2025 धारा 304(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार और अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी टिहरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नई टिहरी द्वारा एक पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सुरागरसी-पतारसी के आधार पर आरोपी आदेश भारती (पुत्र राजेश भारती, निवासी GITI कॉलोनी, नई टिहरी, उम्र 25 वर्ष) को 11 फरवरी 2025 की रात गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त को विधिक कार्यवाही पूरी करने के बाद माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में व0उ0नि0 धनराज सिंह बिष्ट, उ0नि0 दिनेश बल्लभ (चौकी प्रभारी ढुंगीधार), हे0का0 जितेंद्र और क0 131 दीक्षित कुमार शामिल रहे।