उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

डीएम पौड़ी ने किया त्वरित समाधान दल का गठन

Please click to share News

खबर को सुनें

पौड़ी 28 फरवरी, 2025 । मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा जनपद में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं, सरकारी कार्यक्रमों और नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन तथा स्थानीय स्तर पर उत्पन्न समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए एक त्वरित समाधान दल (Rapid Solution Team) के गठन किया गया है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 01 मार्च 2025 से जनपद पौड़ी गढ़वाल में प्रायौगिक तौर पर शुरू होने जा रही इस नई पहल को गंभीरता से लें।

यह टास्क फोर्स जनपद स्तरीय अधिकारियों से बना है और इसका मुख्य उद्देश्य विकास कार्यों की नियमित निगरानी, लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण और प्रशासनिक प्रक्रियाओं में तेजी लाना है। टास्क फोर्स प्राप्त शिकायतों को संबंधित विभागों को प्रेषित करते हुए नियत समय में शिकायतों का निस्तारण करवाना सुनिश्चित करेगा।
त्वरित समाधान दल में निम्नलिखित अधिकारी शामिल हैं:

  • अधिशासी अभियंता, निर्माण खंड पौड़ी गढ़वाल
  • अधिशासी अभियंता, जल संस्थान पौड़ी गढ़वाल
  • अधिशासी अभियंता, जल निगम पौड़ी गढ़वाल
  • अधिशासी अभियंता, विद्युत विभाग पौड़ी गढ़वाल
  • जिला पंचायत राज अधिकारी, पौड़ी गढ़वाल
  • मुख्य कृषि अधिकारी, पौड़ी गढ़वाल
  • मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, पौड़ी गढ़वाल
  • जिला समाज कल्याण अधिकारी, पौड़ी गढ़वाल
  • जिला उद्यान अधिकारी, पौड़ी गढ़वाल
  • जिला कार्यक्रम अधिकारी, पौड़ी गढ़वाल
  • उप प्रभागीय वनाधिकारी, गढ़वाल वन प्रभाग पौड़ी
    यह दल प्रत्येक सप्ताह में दो दिन (सोमवार और शुक्रवार) विकास भवन सभागार पौड़ी में बैठक करेगा। इस बैठक में प्राप्त विभिन्न शिकायतों के निस्तारण तथा आख्या की समीक्षा की जाएगी, समस्याओं पर चर्चा होगी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि बैठक में वे संपूर्ण दस्तावेजों एवं अद्यतन रिपोर्ट के साथ उपस्थित हों। यदि किसी योजना या कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है, तो उसका स्पष्ट विवरण, कारण एवं संभावित समाधान भी बैठक के दौरान प्रस्तुत किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि त्वरित समाधान दल से संबंधित अधिकारी सप्ताह की बैठक में बिना पूर्व अनुमति के अनुपस्थित नहीं रहेंगे। बैठक में प्राप्त शिकायतों का बिंदुवार शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित कर प्रगति आगामी बैठक में प्रस्तुत करेंगे। प्रत्येक बैठक में लिए गए निर्णयों, प्रस्तावित सुधारों एवं क्रियान्वयन की प्रगति का संक्षिप्त विवरण उच्च अधिकारियों को प्रस्तुत किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने यह सुनिश्चित किया है कि त्वरित समाधान दल के अंतर्गत सभी कार्य प्रभावी रूप से संचालित हों। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही, अनियमितता अथवा अनुशासनहीनता की स्थिति में संबंधित अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आदेश का कड़ाई से पालन करने और जनसामान्य की समस्याओं/शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!