Ad Image

ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का शानदार आगाज

ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का शानदार आगाज
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 27 फरवरी। ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का शुभारंभ क्रीड़ा समिति के तत्वाधान में किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी प्राचार्य डॉ. अर्चना धपवाल ने किया, जिन्होंने अपने संबोधन में सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।

क्रीड़ा समिति के संयोजक डॉ. आदिल कुरैशी ने प्रतियोगिताओं की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए पहले दिन की खेल स्पर्धाओं की घोषणा की, जिसमें 100, 200, 400 एवं 800 मीटर दौड़, चक्का फेंक, गोला फेंक, भाला फेंक, लंबी कूद और ऊंची कूद शामिल रहीं।

प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के बाद निर्णायक मंडल ने परिणाम घोषित किए। 100 मीटर एवं 200 मीटर दौड़ में बालक वर्ग से साहिल चंद, आयुष और साहिल खत्री ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में काजल प्रथम और साक्षी द्वितीय स्थान पर रहीं। 400 मीटर दौड़ में साहिल खत्री प्रथम, साहिल चंद द्वितीय और आयुष तृतीय स्थान पर रहे, जबकि 800 मीटर दौड़ में साहिल खत्री ने प्रथम, आयुष ने द्वितीय और राहुल कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया।

भाला फेंक प्रतियोगिता में अरविंद ने प्रथम, आकाश ने द्वितीय और साहिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक में बालक वर्ग से अरविंद, नवीन और आकाश क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे, जबकि बालिका वर्ग में रश्मि ने प्रथम, काजल ने द्वितीय और आंचल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

चक्का फेंक प्रतियोगिता में अरविंद प्रथम, साहिल द्वितीय और आकाश नेगी तृतीय स्थान पर रहे। लंबी कूद में साहिल ने प्रथम, आकाश नेगी ने द्वितीय और साहिल खत्री ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद में आकाश नेगी प्रथम, आयुष द्वितीय और साहिल खत्री तृतीय स्थान पर रहे।

प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे खेल परिसर में जोश और उत्साह का माहौल बना रहा।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories