राजकीय महाविद्यालय पाबौ में “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम का लाइव प्रसारण

पौड़ी। राजकीय महाविद्यालय, पाबौ, पौड़ी (गढ़वाल) में दिनांक 10 फरवरी 2025 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया, जिसमें महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम में परीक्षा के तनाव से निपटने के अभिनव तरीकों पर चर्चा की और विद्यार्थियों को नई दृष्टि से सीखने और समझने की प्रेरणा दी। उन्होंने अध्ययन के साथ खेल, अनुशासन और तनाव प्रबंधन पर बल दिया, साथ ही मानसिक स्वास्थ्य, पोषण और रचनात्मकता के विकास की आवश्यकता पर जोर दिया।
प्रधानमंत्री ने नकारात्मक विचारों के प्रबंधन और सोशल मीडिया से विचलित हुए बिना अध्ययन व लक्ष्य प्राप्ति पर केंद्रित रहने की आवश्यकता को रेखांकित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे, जिन्होंने इस प्रेरणादायक संवाद से लाभ उठाया।