एनडीपीएस जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न, नशामुक्ति को लेकर सख्त निर्देश

टिहरी गढ़वाल, 28 फरवरी 2025। अपर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट) की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में समाज कल्याण, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने नशा मुक्ति कार्यों पर विस्तृत चर्चा की।
युवा पीढ़ी की मॉनिटरिंग पर जोर
एडीएम ने निर्देश दिया कि युवाओं और गरीब परिवारों की सतत मॉनिटरिंग की जाए ताकि उन्हें नशे की प्रवृत्ति से दूर रखा जा सके। उन्होंने संबंधित विभागों को अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने और महिलाओं को नशा मुक्ति अभियान से जोड़ने पर बल दिया, ताकि वे समाज और भविष्य की पीढ़ियों को स्वास्थ्य, सामाजिक, पर्यावरणीय और आर्थिक नुकसान से बचा सकें।
वीडियो संदेश और स्वस्थ विकल्पों को अपनाने पर बल
अपर जिलाधिकारी ने नशे के दुष्प्रभावों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए वीडियो संदेश के माध्यम से प्रचार करने और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के निर्देश दिए।
टिहरी कारागार में तीन बंदियों ने छोड़ी नशे की लत
स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि टिहरी कारागार में नशे के आदि तीन बंदियों की मनोचिकित्सक द्वारा काउंसलिंग कराई गई, जिसके बाद वे नशे की लत से मुक्त हो चुके हैं।
तीन हजार से अधिक लोगों को किया गया जागरूक
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि जनवरी माह से अब तक जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में तीन हजार से अधिक लोगों को नशा मुक्ति संबंधी जागरूक किया गया है।
पुलिस विभाग की सख्ती, 5000 चालान किए गए
पुलिस विभाग ने जानकारी दी कि संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार छापेमारी और जनजागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। पिछले एक वर्ष में नशे में वाहन चलाने पर करीब 5000 लोगों के चालान किए गए हैं।
बैठक में एसीएमओ एलडी सेमवाल, आबकारी अधिकारी लक्ष्मण सिंह, समाज कल्याण अधिकारी श्रेष्ठा भाकुनी, भूमि संरक्षण अधिकारी पवन काला सहित पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।