खाड़ी में एम्स ऋषिकेश का पहला निःशुल्क चिकित्सा शिविर

टिहरी गढ़वाल। समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के संकल्प के साथ, कुंजनी पट्टी के मुख्य बाजार खाड़ी में पहली बार एम्स ऋषिकेश द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इस ऐतिहासिक पहल का आयोजन समाजसेवी हरीश भंडारी के प्रयासों से संभव हुआ। शिविर में जनरल मेडिसिन, पेन मेडिसिन, हड्डी रोग सहित विभिन्न विभागों के चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ और मेडिकल टीम ने 200 से अधिक मरीजों का परीक्षण किया। ब्लड जांच, आवश्यक परामर्श और निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया, जिससे दूरदराज के ग्रामीणों को अत्यधिक लाभ मिला।
हरीश भंडारी और उनकी टीम पहले भी शहरी स्कूलों और दूरस्थ गांवों में ऐसे कार्यक्रम चला चुके हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपने गृह क्षेत्र खाड़ी-कुंजनी पट्टी से व्यापक अभियान की शुरुआत की है। उनका लक्ष्य प्रत्येक पट्टी और फिर हर गांव तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है। हरीश भंडारी ने कहा, “हम एम्स के साथ मिलकर हमेशा सहयोग देते आए हैं, लेकिन अब हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि स्वास्थ्य सुविधाएं हर गांव तक पहुंचें। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।”
शिविर को सफल बनाने में क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिनमें शीशपाल सजवाण, बिशन सिंह भंडारी, शिवराज सिंह मियां, अनिल भंडारी, सुरजीत रौतेला, संदीप पेनोली सहित क्षेत्रवासियों का जबरदस्त समर्थन मिला। हरीश भंडारी ने समुदाय के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजन करने की प्रतिबद्धता जताई।
यह निःशुल्क शिविर दूरदराज के ग्रामीणों के लिए एक बड़ी राहत साबित हुआ और इसे स्वास्थ्य सेवा की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है। हरीश भंडारी और उनकी टीम की इस पहल ने स्वास्थ्य सुविधाओं को गांवों तक ले जाने के सपने को साकार करने की ओर एक मजबूत कदम बढ़ाया है। अगर यह अभियान ऐसे ही चलता रहा, तो वह दिन दूर नहीं जब हर गांव में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन होगा, और स्वास्थ्य सेवा हर जरूरतमंद तक पहुंचेगी।