राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर जाखणीधार में बहुउद्देशीय और चिकित्सा शिविर आयोजित

राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर जाखणीधार में बहुउद्देशीय और चिकित्सा शिविर आयोजित
Please click to share News

टिहरी, 29 मार्च 2025 । राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर विकासखंड जाखणीधार के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में बहुउद्देशीय और चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाना था।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय ब्लॉक प्रशासक सुनीता देवी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और कहा कि सरकार जनता को सुगमता से लाभ पहुंचाने के लिए इस तरह के शिविर आयोजित कर रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में समान नागरिक संहिता, सख्त भू-कानून, नकल विरोधी कानून लागू करने के साथ-साथ महिलाओं और राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने की महत्वपूर्ण पहल की है।

शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों की उपस्थिति रही। पूर्व प्रमुख जगदंबा प्रसाद रतूड़ी, बीडीओ रोशन लाल, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य विनोद बिष्ट, नवाकोट के ग्राम प्रशासक भगवती प्रसाद रतूड़ी, प्रगतिशील किसान सीताराम भट्ट, विजय हटवाल, लक्की सेनवाल और अजय पेटवाल सहित कई गणमान्य लोग इस अवसर पर मौजूद रहे।

इस शिविर में नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं, सरकारी योजनाओं की जानकारी और विभिन्न विभागों से संबंधित सहायता उपलब्ध कराई गई, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सीधा लाभ मिला।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories