घनसाली में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, आपदा प्रभावित क्षेत्रों में शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश

टिहरी गढ़वाल । घनसाली विधानसभा में विकास कार्यों की समीक्षा के लिए तहसील सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें स्थानीय विधायक शक्ति लाल शाह और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की उपस्थिति रही। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई और कार्यों की प्रगति पर चर्चा हुई।
बैठक में लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान, जल निगम, ग्रामीण निर्माण विभाग, लघु सिंचाई, सिंचाई खंड, विद्युत विभाग और वापकॉस लिमिटेड समेत कई विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की योजनाओं की जानकारी दी। विधायक शक्ति लाल शाह ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे अगले तीन-चार दिनों में अपने क्षेत्रों का दौरा करें और यह सुनिश्चित करें कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में कोई भी आवश्यक कार्य लंबित न रहे। जल निगम और जल संस्थान को गर्मियों को ध्यान में रखते हुए जल आपूर्ति व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए गए, जबकि पूर्ति विभाग को सीमांत क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण राशन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने घनसाली को आपदा की दृष्टि से अत्यधिक संवेदनशील क्षेत्र बताते हुए सभी योजनाओं को इस पहलू को ध्यान में रखते हुए तैयार करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष आई आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हुए सभी विकास कार्यों को समय पर पूरा किया जाए और जिन योजनाओं के लिए धनराशि की जरूरत हो, उनकी पत्रावली शीघ्र प्रस्तुत की जाए। उन्होंने मनरेगा के तहत अधिकतम कार्य करवाने और प्रत्येक जॉब कार्ड पर सौ दिन का रोजगार पूरा करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को क्षेत्र में सक्रिय रहने और गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा गया।
बैठक में आपदा के दौरान हुई क्षति और पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। लोक निर्माण विभाग ने बताया कि अधिकांश सड़कें बन चुकी हैं और शेष पर तेजी से काम हो रहा है। पावलेश्वर-कोठी-भासौ नैल चामी मोटर मार्ग पर तत्काल पुश्ते लगाने, त्रिजुगीनारायण-भटवाड़ी पैदल मार्ग पर पुल निर्माण और मेण्डू-सिन्धुवाल गांव मोटर मार्ग के प्रारंभ में पुलिया निर्माण के लिए पीएमजीएसवाई को स्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए गए। वापकॉस लिमिटेड को पिन्शवाड मोटर मार्ग पर पिछली आपदा में हुए गड्ढों की मरम्मत करने के लिए कहा गया।
घनसाली नगर पंचायत में पानी की आपूर्ति को लेकर आई शिकायतों पर जल संस्थान को तुरंत सुधार करने के निर्देश दिए गए, वहीं लोक निर्माण विभाग को नगर पंचायत की नालियों पर से पाइप लाइन शिफ्ट करने को कहा गया। घनसाली टैक्सी पार्किंग की सुरक्षा दीवार का निर्माण जिला योजना के तहत कराया जाएगा।
बैठक में 2024 में जुलाई, अगस्त और सितंबर के दौरान हुई अतिवृष्टि और क्लाउडबर्स्ट से प्रभावित सड़कों के पुनर्निर्माण पर चर्चा की गई। इसमें बूढ़ाकेदार-पिनत्वाड मोटर मार्ग, घनसाली-तिलवाड़ा मोटर मार्ग, मैण्डु-सिन्धुवाल गांव मोटर मार्ग और घुतु (देवलंग)-गंगी मोटर मार्ग समेत कई अन्य सड़कों के पुनर्निर्माण की प्रगति पर रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
बैठक के उपरांत विधायक शक्ति लाल शाह और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने नगर पंचायत घनसाली के नवनिर्वाचित सदस्यों से मुलाकात की और नगर पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्र के विकास से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई और आवश्यक निर्देश दिए गए।
इस महत्वपूर्ण बैठक में ब्लॉक प्रशासक बसुमति घंडाता, नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद बिष्ट, एसडीएम संदीप कुमार, ईई जल निगम एन. सेमवाल, ईई लोक निर्माण विभाग डी.सी. नौटियाल, सिंचाई विभाग के अनूप डियूंडी, पीएमजीएसवाई के जी.आर. नौटियाल, खंड विकास अधिकारी विपिन, वन क्षेत्र अधिकारी आशीष एवं प्रदीप समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
घनसाली के विकास को लेकर यह बैठक काफी अहम रही, जिसमें आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ भविष्य की योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई। विधायक और जिलाधिकारी ने सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे अपने कार्यों की जिम्मेदारी सुनिश्चित करें ताकि आम जनता को राहत मिल सके और घनसाली का विकास तेजी से आगे बढ़े।