तरंगिनी महिला ऑफिसर्स क्लब ने तिनगढ़ के आपदा प्रभावित 100 परिवारों को वितरित किए गर्म कंबल

टिहरी गढ़वाल। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, टिहरी की तरंगिनी महिला ऑफिसर्स क्लब ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत ग्राम तिनगढ़, विकासखंड भिलंगना में भूस्खलन आपदा से प्रभावित 100 परिवारों को गर्म कंबलों का वितरण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तरंगिनी महिला ऑफिसर्स क्लब की अध्यक्षा श्रीमती विजया जोशी ने की, जिसमें ग्राम प्रधान श्रीमती रीना देवी और पूर्व विधायक घनसाली भीमलाल आर्य की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर श्रीमती विजया जोशी ने कहा कि क्लब समय-समय पर जरूरतमंदों, आपदा पीड़ितों और निर्धन छात्र-छात्राओं की सहायता करता रहता है। उन्होंने समाज के साधन-संपन्न लोगों से भी इस प्रकार की सामाजिक सेवा में भाग लेने की अपील की। ग्राम प्रधान और पूर्व विधायक ने टीएचडीसी और तरंगिनी महिला ऑफिसर्स क्लब के इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस प्रकार की सहायता जारी रखने की उम्मीद जताई।
इस कार्यक्रम में तरंगिनी महिला ऑफिसर्स क्लब की महासचिव श्रीमती अमृता पंवार, कोषाध्यक्ष श्रीमती दीपा मित्तल, टीएचडीसी प्रबंधन से श्री मनबीर सिंह नेगी (प्रबंधक, जनसंपर्क), श्री दीपक उनियाल (प्रबंधक, मानव संसाधन एवं प्रशासन), श्री तेग सिंह रावत, श्री रणजीत सिंह, श्री राजवीर सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने टीएचडीसी द्वारा टिहरी जिले में बांध प्रभावित और आपदा प्रभावित क्षेत्रों में किए जा रहे सामाजिक एवं विकास कार्यों की सराहना करते हुए टीएचडीसी प्रबंधन का आभार प्रकट किया।