जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न, चारधाम यात्रा से पूर्व सुरक्षा कार्यों में तेजी के निर्देश

जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न, चारधाम यात्रा से पूर्व सुरक्षा कार्यों में तेजी के निर्देश
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 26 अप्रैल 2025। शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा व्यवस्था, सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की समीक्षा तथा पूर्व में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की स्थिति पर चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्ष 2024-25 के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। उन्होंने आगामी चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए सड़क सुरक्षा संबंधी सभी लंबित कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिये।

बैठक के दौरान बीआरओ अधिकारियों को हिण्डोलाखाल (बगड़धार) में सड़क निर्माण के मलवे को हटवाकर मार्ग को स्वच्छ कराने तथा अधिशासी अभियंता लोनिवि को जाख क्षेत्र में तत्काल क्रैश बैरियर लगाने के निर्देश दिये गये। वहीं एआरटीओ को ओवरस्पीडिंग के अधिकतम चालान करने और अधिशासी अभियंता लोनिवि नरेंद्रनगर को गुजराड़ा मार्ग पर दुर्घटना स्थल पर सुरक्षा दीवार बनाने के आदेश दिये गये।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिन प्रतिष्ठानों द्वारा सड़कों पर पानी डाला जा रहा है, उन पर नोटिस जारी कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही अधिकारियों को ग्रामीण मार्गों पर पैचवर्क एवं अतिरिक्त डिवाइडर निर्माण हेतु इस्टीमेट तैयार कर प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये गये।

चारधाम यात्रा तैयारियों के संबंध में अधिकारियों ने अवगत कराया कि एनएच-58 पर सिंगटाली-कोडियाला मोटर मार्ग पर पैचवर्क कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है और शेष कार्य कल तक पूरा कर लिया जाएगा। पोखाल-मलेथा क्षेत्र में भी शेष क्रैश बैरियर लगाने का कार्य एक सप्ताह में शुरू हो जाएगा। ऋषिकेश-धरासू राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर नरेंद्रनगर के पास क्षतिग्रस्त दीवार का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। वहीं, नीरगड्डू मोटर मार्ग पर साइनेज एवं क्रैश बैरियर लगाने हेतु संयुक्त निरीक्षण के बाद इस्टीमेट तैयार कर लिया गया है। नरेंद्रनगर-रानीपोखरी मार्ग पर चोरी हुए क्रैश बैरियर के संबंध में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता लोनिवि को समस्त सड़कों का भौतिक निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक जे.आर. जोशी, अधीक्षण अभियंता लोनिवि मनोज बिष्ट, प्रभारी एआरटीओ राजेन्द्र, एसडीएम संदीप कुमार, जिला क्षय रोग अधिकारी जितेन्द्र भंडारी सहित बीआरओ, लोनिवि, एनएच और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories