राजकीय इंटर कॉलेज केशरधार नैचोली में निर्वाचन साक्षरता क्लब का गठन

राजकीय इंटर कॉलेज केशरधार नैचोली में निर्वाचन साक्षरता क्लब का गठन
Please click to share News

डी.पी. उनियाल, गजा

टिहरी गढ़वाल 26 अप्रैल 2025। विकास खंड चंबा के राजकीय इंटर कॉलेज केशरधार नैचोली में स्कूली छात्रों को उनके चुनावी अधिकारों के प्रति जागरूक करने हेतु निर्वाचन साक्षरता क्लब (ई.एल.सी. क्लब) का गठन किया गया। क्लब का उद्देश्य छात्रों को पंजीकरण व मतदान की प्रक्रिया से परिचित कराना तथा भविष्य में चुनावी भागीदारी की संस्कृति को मजबूत बनाना है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.पी.एस. खड़वाल ने बताया कि मतदान प्रतिशत में वृद्धि और सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से विद्यालय स्तर पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। निर्वाचन साक्षरता क्लब के नोडल प्रभारी राजनीति विज्ञान प्रवक्ता नवीन चौधरी एवं सह प्रभारी श्रीमती मनोरमा भंडारी के निर्देशन में छात्रों के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।

प्रतियोगिता में कक्षा 10 की छात्रा कु. अंशिका असवाल ने प्रथम, कक्षा 10 की कु. राधिका पुंडीर ने द्वितीय और कक्षा 6 की छात्रा कु. सिमरन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्राओं को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण मलेंदर पाल सिंह, धर्म सिंह तोपवाल, घीमन सिंह रावत, वी.एस. पंवार, महाबीर सिंह राणा, अयोध्या प्रसाद तिवारी, श्रीमती कांता चौहान, श्रीमती बिमला पंत, श्रीमती श्वेता रौतेला नेगी सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories