पोखरी महाविद्यालय में विभागीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया गया सम्मानित

पोखरी महाविद्यालय में विभागीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया गया सम्मानित
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 4 अप्रैल 2025। शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय, पोखरी क्वीली, टिहरी में आज सांस्कृतिक परिषद् के तत्वावधान में विभागीय परिषदीय प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. शशिबाला वर्मा के निर्देशन में संपन्न हुआ।

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसके बाद सांस्कृतिक परिषद् की सह-संयोजिका डॉ. बन्दना सेमवाल ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में सत्र 2024-25 के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को आज सम्मानित किया जा रहा है।

हिन्दी विभाग में अंजना ने प्रथम, दिया ने द्वितीय और पूनम नौटियाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्कृत विभाग में मानसी पहले, कोमल सेमल्टी दूसरे और निकिता बिजल्वाण तीसरे स्थान पर रहीं। अर्थशास्त्र विभाग में अनीषा पहले, पूनम दूसरे और दिया तीसरे स्थान पर रहीं। राजनीति विज्ञान विभाग में दीपिका पहले, काजल दूसरे और जसमिन तीसरे स्थान पर रहे। अंग्रेजी विभाग में जसमिन प्रथम, अंजना द्वितीय और किरण तृतीय स्थान पर रहीं। भूगोल विभाग में पूनम ने पहला, मनीषा ने दूसरा और पूजा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मानसी ने प्रथम, मंजू ने द्वितीय तथा जसमिन और कंचन ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्रीड़ा प्रतियोगिता के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुति देने के लिए पूनम और निकिता को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शशिबाला वर्मा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रतियोगिताओं का उद्देश्य छात्रों की प्रतिभा को पहचानकर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने छात्रों को कक्षाओं में नियमित उपस्थिति बनाए रखने और शिक्षा के साथ-साथ सह-पाठ्यक्रमीय गतिविधियों में भी भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर प्रो. डी. पी. सिंह, श्रीमती सरिता देवी, डॉ. नीमा भेतवाल, डॉ. गणेश भागवत, डॉ. मुकेश सेमवाल सहित महाविद्यालय के कई प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. बन्दना सेमवाल ने किया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories