गौ घाट पर डूबे युवक का शव बरामद, SDRF ने किया रेस्क्यू
ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र के गौ घाट पर विगत शनिवार सायं गंगा में डूबे प्रदीप ढाका (उम्र 34 वर्ष) का शव आज सुबह बरामद कर लिया गया। प्रदीप हरियाणा के हिसार जिले के गांव कनोह का रहने वाला था और HDFC बैंक में कार्यरत था। वह अपने चार दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रदीप तैरने के प्रयास में गंगा के तेज बहाव में बह गया था। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और जल पुलिस ने तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू किया था, जो आज सुबह शव मिलने के साथ समाप्त हुआ।
एसडीआरएफ टीम ने शव को सुरक्षित बाहर निकालकर पुलिस को सौंप दिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
प्रशासन की ओर से पर्यटकों से पुनः अपील की गई है कि वे गंगा नदी में सतर्कता बरतें और सुरक्षा निर्देशों का पालन करें।