टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, टिहरी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 146 लोगों ने किया रक्तदान

टिहरी गढ़वाल 23 मई 2025 । टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, टिहरी के भागीरथीपुरम स्थित चिकित्सालय में दिनांक 23 मई 2025 को एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर आईएमए ब्लड बैंक, देहरादून के सहयोग से संपन्न हुआ, जिसका उद्घाटन अधिशासी निदेशक (टिहरी कॉम्प्लेक्स) श्री एल.पी. जोशी द्वारा किया गया।
रक्तदान शिविर में कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कुल 146 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, जिनमें 134 पुरुष और 12 महिलाएं शामिल रहीं। शिविर का संचालन आईएमए देहरादून की विशेषज्ञ मेडिकल टीम की देखरेख में हुआ।
इस अवसर पर अधिशासी निदेशक श्री जोशी ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “रक्तदान एक महादान है, जिससे किसी ज़रूरतमंद को नया जीवन मिल सकता है। समाज के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमें समय-समय पर रक्तदान कर मानव सेवा के इस पुनीत कार्य में योगदान देना चाहिए।”
उन्होंने यह भी बताया कि रक्तदान से न केवल दूसरों की जान बचाई जा सकती है, बल्कि यह स्वयं रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है। नियमित रक्तदान से शरीर में रक्त का संचार बेहतर होता है और हृदय संबंधी बीमारियों की संभावना कम होती है।
रक्तदाताओं को आईएमए ब्लड बैंक, देहरादून की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (कोटेश्वर परियोजना) श्री एम.के. सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (पीएसपी) श्री ए.आर. गैरोला, अपर महाप्रबंधक (चिकित्सालय) डॉ. नमिता डिमरी, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) श्री डी.पी. पात्रों, अपर महाप्रबंधक (ओएंडएम) श्री आर.एस. राणा, डॉ. आर.एस.के. श्रीवास्तव, डॉ. वरुण त्रिपाठी, डॉ. अभिज्ञान बहुगुणा, डॉ. दीपा मित्तल सहित आईएमए ब्लड बैंक की टीम और चिकित्सालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
इस सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी गई और भविष्य में भी इस प्रकार के जनहितकारी कार्यक्रमों के आयोजन की आशा व्यक्त की गई।