मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना में जनपद टिहरी के 200 युवाओं का हुआ चयन

मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना में जनपद टिहरी के 200 युवाओं का हुआ चयन
Please click to share News

 चयनित युवाओं को प्रतिमाह दी जायेगी दो हजार की छात्रवृत्ति

टिहरी गढ़वाल। मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना 2025-2026 की चयन प्रक्रिया पूरी हो गई है। इस चयन प्रक्रिया में टिहरी जनपद से 200 युवाओं का मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना में चयन हुआ है। योजना का मुख्य उद्देश्य पर्वतीय ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न आयु  वर्ग के युवाओं की प्रतिभाओं को चयनित कर उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना है।

मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत चयन प्रक्रिया में 14 से 17, 17 से 19 19 से 21 और 21 से 23 आयु वर्ग के बच्चों के बैटरी टेस्ट( फिटनेस टेस्ट) के साथ स्किल टेस्ट भी शामिल है। जनपद के प्रत्येक विकासखंड से एथलीट, बॉक्सिंग, जूड़ो-कराटे, बैडमिंटन, ताइक्वांडो, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी, टेबल टेनिस और कबड्डी जैसे 12 खेलों में प्रति खेल 04 बालक एवं 04 बालिकाओं का चयन हुआ था। योजना के अंतर्गत सभी बालक-बालिकाओं का आयु वर्ग के आधार बैटरी टेस्ट और स्किल टेस्ट लिया गया, जिसमें प्रति खेल 02 बालक व 02 बालिकाओं का चयन किया गया। केवल एथलीट गेम में तीन चयनित बालिकाओं को रखा जा रहा है।

 मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के ट्रायल में पहुंचे बालक-बालिकाओं ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना को अपने लिए बहुत ही उपयोगी बताया। भिलंगना ब्लॉक की जया डबोला ने बताया कि योजना के तहत उसने बैडमिंटन का ट्रायल दिया। उनका सपना फिजिकल एजुकेशन की टीचर बनकर बच्चों को नई-नई स्पोर्ट्स की एक्टिविटीज को सिखाकर उनके भविष्य उज्जवल करने का है। उन्हांेने पर्वतीय ग्रामीण क्षेत्रों के खेल प्रेमी युवाओं को आगे बढ़ाने हेतु राज्य सरकार द्वारा संचालित इस योजना को लेकर प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। साथ ही आयोजन को लेकर जिला खेल विभाग को भी धन्यवाद दिया।

जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जनपद में मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना 28 अप्रैल से शुरू हुई थी, जो बुधवार को सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री उदयमान खिलाड़ी योजना और प्रोत्साहन खिलाड़ी योजना की पूरी मॉनिटरिंग की गई। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के ट्रायल में जनपद के 500 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 200 खिलाड़ियों का चयन बैटरी टेस्ट और स्किल टेस्ट के आधार पर किया गया है। उन्होंने बताया कि 14 से 17, 17 से 19 19 से 21 और 21 से 23 आयु वर्ग के बच्चों के बैटरी टेस्ट(फिटनेस टेस्ट) के साथ स्किल टेस्ट लिए गए, जिसके आधार पर उनका चयन छात्रवृत्ति के लिए हुआ है। चयनित खिलाड़ियों को प्रतिमाह 02 हजार की धनराशि छात्रवृत्ति के तौर पर दी जाएगी। साथ ही खेल उपकरणों के लिए 10 हजार खाते में डाले जाएंगे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories