311 स्वस्थ घोड़ा-खच्चर रवाना, केदारनाथ यात्रा हुई सुगम

गौरीकुंड, 10 मई 2025। केदारनाथ यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए शनिवार को गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर 311 स्वस्थ घोड़ा-खच्चरों को श्रीकेदारनाथ के लिए रवाना किया गया। पशुपालन विभाग की चिकित्सकीय निगरानी में इन जानवरों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें यात्रा मार्ग पर चलने की अनुमति दी गई।
पिछले दिनों बीमार और थके हुए घोड़ा-खच्चरों के संचालन की शिकायतों के चलते विभाग ने इनके संचालन पर अस्थायी रोक लगा दी थी। पशुपालन मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा ने जानकारी दी कि शुक्रवार से स्वस्थ घोड़ा-खच्चरों का संचालन दोबारा शुरू किया गया, और शनिवार को 311 जानवरों को यात्रा मार्ग पर तैनात किया गया।
इनकी बुकिंग के लिए चार केंद्र बनाए गए—गौरीकुंड में 232, लिंचौली में 38, भीमबली में 21 और केदारनाथ में 20 घोड़ा-खच्चरों की बुकिंग दर्ज की गई। मंत्री श्री बहुगुणा ने कहा कि श्रीकेदारनाथ यात्रा को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए पशुपालन विभाग पूरी तरह प्रतिबद्ध है।