चंद्रभागा नदी किनारे से हटाए गए 35 अवैध अतिक्रमण, प्रशासन की कार्रवाई जारी

चंद्रभागा नदी किनारे से हटाए गए 35 अवैध अतिक्रमण, प्रशासन की कार्रवाई जारी
Please click to share News

ऋषिकेश, 24 मई 2025 । नगर निगम और पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में आज वार्ड नंबर 2, न्यू त्रिवेणी कॉलोनी के बाहर चंद्रभागा नदी किनारे बने लगभग 35 अवैध अतिक्रमणों को हटा दिया गया। यह कार्रवाई स्वच्छता और नदी संरक्षण के तहत की गई।

कार्रवाई के दौरान शेष झुग्गी-झोपड़ी वासियों ने स्वयं ही हटने के लिए एक दिन का समय मांगा, जिसे प्रशासन ने मान लिया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित समय के बाद बचे हुए अतिक्रमणों को भी हटा दिया जाएगा।

इसी क्रम में वार्ड नंबर 7 मायाकुंड बंगाली बस्ती में बने अतिक्रमणों को भी जल्द ही हटाया जाएगा। नगर निगम ने इस क्षेत्र की पहचान कर ली है और आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है।

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान घाट चौकी इंचार्ज विनेश कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे, जिन्होंने शांतिपूर्ण ढंग से कार्रवाई संपन्न कराई। नगर निगम की ओर से सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा, सफाई नायक अजय बागड़ी और पर्यावरण मित्रों की टीम ने सहयोग किया।

नगर निगम अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि वे स्वेच्छा से अवैध निर्माण हटाएं और स्वच्छ, सुंदर एवं सुरक्षित शहर निर्माण में सहयोग करें।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories