न्यू टिहरी में 31 मई को लगेगा विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, दिल्ली के विशेषज्ञ डॉक्टर करेंगे उपचार

न्यू टिहरी में 31 मई को लगेगा विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, दिल्ली के विशेषज्ञ डॉक्टर करेंगे उपचार
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 24 मई। समाज सेवा की दिशा में एक उल्लेखनीय पहल करते हुए जे.एस. हॉस्पिटल, नोएडा द्वारा आगामी 31 मई 2025 को गुरुद्वारा टीला साहब टिहरी में एक वृहद निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, गुरुद्वारा श्री टीलागांव साहिब प्रबंधक कमेटी और नागरिक मंच, न्यू टिहरी के संयुक्त सहयोग से आयोजित होगा।

शिविर का उद्देश्य दूरदराज़ क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को नि:शुल्क विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर दिल्ली एनसीआर के प्रतिष्ठित अस्पतालों के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। शिविर में हृदय रोग, अस्थि रोग, नेत्र रोग, दंत चिकित्सा, त्वचा रोग, मधुमेह सहित कई प्रमुख रोगों की जांच और परामर्श प्रदान किया जाएगा। आयोजकों के अनुसार शिविर में करीब 100 रोगियों की नि:शुल्क जांच एवं परामर्श की योजना है।

शिविर विवरण:
तारीख: 31 मई 2025
स्थान: गुरुद्वारा श्री टीलागांव साहिब परिसर, बौराड़ी टिहरी

पूर्व पंजीकरण अनिवार्य:
शिविर में शामिल होने के लिए इच्छुक लाभार्थियों से आग्रह किया गया है कि वे अपना नाम, उम्र और मोबाइल नंबर निम्न व्हाट्सएप नम्बरों पर भेजकर पंजीकरण कराएं:
8979480100, 7895352004, 7895786227, 9412970528, 9410108974, 9411520037

शिविर में सहयोग कर रहे प्रमुख सदस्य:
सुंदरलाल उनियाल (अध्यक्ष, नागरिक मंच), जगजीत सिंह नेगी एडवोकेट (महासचिव), कमल सिंह महर, चंडी प्रसाद डबराल (संरक्षक), राजेंद्र सिंह असवाल एडवोकेट, डॉ. उमेद सिंह नेगी, डॉ. राकेश भूषण गोदियाल, चतर सिंह चौहान, बीसी रमोला, त्रिलोक रमोला, प्रीती सिंह चौहान, नरोत्तम ज़ख्मोला, गुरु दत्त डोभाल, किशोरी लाल चमोली, कर्म सिंह तोपवाल सहित अन्य समाजसेवी इस आयोजन में सक्रिय योगदान दे रहे हैं।

शिविर के संयोजक डॉ. जी.एस. त्यागी (निदेशक, जे.एस. हॉस्पिटल) एवं श्री राजीव नैथानी ने कहा कि यह शिविर समाज में स्वस्थ जीवन के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक प्रयास है, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories