गाँव की माटी से जुड़कर तितराना गाँव को लिया गोद, विकास के लिए कार्य योजना तैयार

*डीपी उनियाल गजा*
टिहरी गढ़वाल । जिलाधिकारी टिहरी के निर्देश पर भिलंगना ब्लॉक के तितराना गाँव में विकास योजनाओं के लिए बैठक आयोजित हुई। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी और डीडीओ मुहम्मद असलम के मार्गदर्शन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर भविष्य की कार्ययोजना बनाई।
लंदन में रहने वाले गाँव निवासी प्रीतम सिंह रावत, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. लखन सिंह रावत के पुत्र, ने गाँव को गोद लिया। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में हिस्सा लिया और योजनाओं की जानकारी ली।
बैठक में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पशुपालन, मनरेगा, स्वच्छता, जल संरक्षण, सोलर लाइट, खेल मैदान, और स्वागत द्वार निर्माण जैसे विषयों पर चर्चा हुई। लोक निर्माण, शिक्षा, पर्यटन, वन, युवा कल्याण, उरेडा, और जल निगम जैसे विभागों ने अपनी योजनाओं को प्रस्तुत किया।रघुराज विष्ट, सुमित शर्मा, दिनेश नेगी, डॉ. एस. मोलफा, बासुदेव उनियाल, हरीश उनियाल, ज्योति कंसवाल, धनीलाल शाह, शिब प्रसाद, मुकेश नौटियाल, अंकित सिंह, और रविंद्र सिंह ने विभागीय योजनाओं को चिह्नित किया।
ग्रामीणों में चंदन सिंह रावत, रघुबीर सिंह, बिरेंद्र सिंह, बिनोद सिंह, साहब सिंह, प्यार सिंह रावत, प्रमिला, सीमा, मकानी, शशि देवी, सोना, गीता, लक्ष्मी, मधु, ममता, और बिमला रावत शामिल रहे। प्रीतम सिंह ने सभी का आभार जताया।