सहायक वन संरक्षक, लौगिंग अधिकारी एवं वन क्षेत्राधिकारी संयुक्त परीक्षा 18 मई को

टिहरी गढ़वाल। सहायक वन संरक्षक, लौगिंग अधिकारी एवं वन क्षेत्राधिकारी संयुक्त परीक्षा-2025 आगामी 18 मई (रविवार) को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा न्यू टिहरी के इंटरनेशनल स्कूल पैन्यूला तल्ला, पोस्ट पांगरखाल में संपन्न होगी।
परीक्षा के सुचारू संचालन एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिलाधिकारी टिहरी के निर्देशन में व्यापक प्रबंध किए गए हैं। उप जिलाधिकारी टिहरी संदीप कुमार ने परीक्षा केंद्र की 200 मीटर की परिधि में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू कर दी है। यह निषेधाज्ञा 17 मई की सायं 8 बजे से लेकर परीक्षा समाप्ति तक (18 मई 2025) प्रभावी रहेगी।
प्रशासन द्वारा अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचें एवं सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें। जिला प्रशासन, पुलिस एवं शिक्षा विभाग द्वारा मिलकर परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गई हैं।