विश्व श्रमिक दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया जागरूकता शिविर

टिहरी गढ़वाल। गुरूवार को विश्व श्रमिक दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के द्वारा केंद्रीय विद्यालय के निर्माणाधीन भवन में कार्य कर रहे श्रमिकों के साथ जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल आलोक राम त्रिपाठी ने श्रमिकों के उनके विधिक अधिकारों, श्रमिकों को श्रम विभाग से मिलने वाली आर्थिक सहायता, असंगठित क्षेत्र के मजदूर के कानूनी अधिकार, श्रम पंजीकरण कार्ड के श्रमिकों हेतु फायदे, श्रम पंजीकरण कार्ड से श्रमिकों को मिलने वाले फायदे, श्रमिकों को श्रम विभाग से मिलने वाले आर्थिक सहायता के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने देश के विकास में श्रमिकों के योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि देश के विकास में सबसे बड़ा योगदान श्रमिकों का ही है।
इस अवसर पर रिटेनर अधिवक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल राजपाल सिंह मियां सहित प्राधिकरण के प्राविधिक स्वयंसेवी तथा अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।