शहीद बेलमति चौहान महाविद्यालय में नशा मुक्ति हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

- डीपी उनियाल गजा
टिहरी गढ़वाल। नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के शहीद बेलमति चौहान राजकीय महाविद्यालय, पोखरी (क्वीली) में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम और नशे के दुष्परिणामों पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) एवं भूगोल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शशिबाला वर्मा के निर्देशन में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर ‘हेल्पलाइन MANAS (1933)’ के माध्यम से छात्र-छात्राओं को मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े खतरों, इसके सामाजिक प्रभावों एवं रोकथाम के उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्रो. डी.पी. सिंह, डॉ. गणेश जुयाल, डॉ. नीमा भेतवाल, डॉ. मुकेश सेमवाल एवं डॉ. वंदना सेमवाल ने विद्यार्थियों को नशे के कारण होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक नुकसान के बारे में विस्तार से बताया।
प्राचार्य डॉ. शशिबाला वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “नशा एक सामाजिक बुराई है, जिससे हम सभी को मिलकर लड़ना होगा।” उन्होंने छात्रों से ‘एक युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान को जन-जन तक पहुँचाने की अपील की।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी रही। उपस्थित प्रमुख विद्यार्थियों में अंकित सैनी, पूजा, मिनाक्षी, अंकिता, वंदना एवं सुमन आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशे के प्रति सजग करना और समाज में इसके विरुद्ध सकारात्मक संदेश फैलाना रहा।