भोगपुर में आपदा प्रबंधन को लेकर एनडीआरएफ और जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

डोईवाला (देहरादून), 6 मई 2025। ग्राम पंचायत भोगपुर में आज राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में आपदा राहत, बचाव और जागरूकता को लेकर विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम एनडीआरएफ मुख्यालय, नई दिल्ली के निर्देशों के अनुरूप वर्ष 2025 के आपदा प्रबंधन कार्ययोजना के अंतर्गत आयोजित हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रशासक श्री संजीव नेगी ने की। प्रशिक्षण का नेतृत्व मास्टर ट्रेनर श्री राजू शाही (जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, देहरादून) तथा एनडीआरएफ की टीम द्वारा किया गया। टीम में सब इंस्पेक्टर रविंद्र, हेड कांस्टेबल हरिश्चंद्र जगूड़ी, कांस्टेबल मनीष रमोला, पवन रावत, मानसिंह, अमित गुप्ता और संजय कुमार शामिल रहे।
इस अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य लोग और ग्रामीण उपस्थित रहे, जिनमें ग्राम प्रधान बागी श्री अजीत पाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री मोहित राणा, श्रीमती शकुंतला सिंह, सूबेदार कंवर सिंह मियां, वीर सिंह मियां, सुचिता रावत (महिला मोर्चा अध्यक्ष), निषाद अहमद, अभिलाष पवार, फरीदा बेगम, विजय सिंग्सवाल, लतीफ अहमद, शाहिद अली, पूर्व प्रधान सर्वेश महाराज, मोमिना, गुफरान, रीता नेगी, सतपाल नेगी, अनुज नेगी, मनोहर सिंह नेगी, रवि भूषण नेगी, अशरफ अली, शहजाद अली, प्रेम दत्त डबराल, सुनील पुंडीर आदि शामिल थे।
प्रशिक्षण के दौरान ग्रामीणों को भूकंप, बाढ़, आगजनी तथा अन्य संभावित आपदाओं के समय अपनाई जाने वाली सुरक्षा विधियों एवं बचाव उपायों की जानकारी दी गई। साथ ही, आपदा के समय सरकारी सहायता और एनडीआरएफ की भूमिका को लेकर भी विस्तृत जानकारी साझा की गई।