टिहरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नितिन देव हत्याकांड का खुलासा, मुख्य अभियुक्त बिमलेश गिरफ्तार

डीजीपी उत्तराखंड ने टिहरी पुलिस को दी 50,000 रुपये की पुरस्कार राशि
देहरादून, 17 मई 2025। टिहरी पुलिस ने डैक्कन वैली सोसाइटी में हुए सनसनीखेज नितिन देव हत्याकांड का पर्दाफाश कर संगठित अपराधियों पर शिकंजा कसा है। पुलिस ने मुख्य अभियुक्त बिमलेश उर्फ विकास को गिरफ्तार कर लिया है। इस उपलब्धि के लिए डीजीपी उत्तराखंड ने टिहरी पुलिस को 50,000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया है।
हत्याकांड का विवरण
7 मई 2025 की रात 11 बजे, थाना मुनि की रेती को सूचना मिली कि डैक्कन वैली सोसाइटी में एक व्यक्ति को गोली मारकर अज्ञात हमलावर स्कूटी से फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक की पहचान नितिन देव (निवासी फ्लैट नं. 403, ब्लॉक 04, डैक्कन वैली) के रूप में की, जो हाईड आउट कैफे और जीवन उत्सव रिजॉर्ट का संचालक था। सीसीटीवी फुटेज और जांच से पता चला कि दो अज्ञात शूटरों ने नितिन की गोली मारकर हत्या की। मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा संख्या 41/2025, धारा 103(1) बीएनएस दर्ज किया गया।
पुलिस की रणनीति
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर के मार्गदर्शन में छह विशेष टीमें गठित की गईं। इन टीमों ने सीसीटीवी विश्लेषण, स्थानीय पूछताछ, किरायेदार सत्यापन, सर्विलांस, और विभिन्न राज्यों में छापेमारी की। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए।
जांच में खुलासा
जांच से पता चला कि नितिन देव और विपिन नैय्यर के बीच पुरानी रंजिश थी। विपिन ने नितिन के व्यवसाय के खिलाफ शिकायतें दर्ज की थीं, जिससे उनका कैफे सील हुआ। सितंबर 2024 में विपिन को बलात्कार और पोक्सो मामले में जेल हुई, जिसमें नितिन ने पैरवी की थी। जनवरी 2025 में जमानत पर रिहा होने के बाद विपिन ने बदला लेने की साजिश रची।विपिन ने देहरादून जेल में कुख्यात अपराधी रामवीर सिंह से संपर्क किया और हत्या की सुपारी दी। रामवीर के सहयोगी बिमलेश उर्फ विकास ने दो शूटरों को फर्जी पहचान पत्रों के आधार पर डैक्कन वैली में फ्लैट दिलवाया। शूटरों ने नितिन की रेकी की और 7 मई की रात चार गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी।
मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार
16 मई 2025 को सर्विलांस और सुरागों के आधार पर बिमलेश उर्फ विकास (निवासी सरना, आरा, बिहार) को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में बिमलेश ने साजिश का खुलासा किया और बताया कि विपिन ने शूटरों को धन और मकान का लालच दिया था। बिमलेश का बिहार में आपराधिक रिकॉर्ड भी है।
अन्य अभियुक्तों की तलाश
पुलिस विपिन नैय्यर और शूटरों की गिरफ्तारी के लिए बिहार, दिल्ली, और उत्तर प्रदेश में छापेमारी कर रही है।
आपराधिक इतिहास
रामवीर सिंह: हत्या, गैंगस्टर एक्ट सहित कई मामले दर्ज।विपिन नैय्यर: बलात्कार, पोक्सो जैसे संगीन अपराधों में लिप्त।
पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान, सीआईयू प्रभारी एश्वर्य पाल सहित कई अधिकारियों की टीम ने इस मामले को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टिहरी पुलिस की इस कार्रवाई से संगठित अपराध के खिलाफ कड़ा संदेश गया है। डीजीपी ने टीम की प्रशंसा करते हुए पुरस्कार राशि प्रदान की।