ब्रेकिंग न्यूज: पशुलोक बैराज में मिला युवक तेजपाल का शव, SDRF की सर्चिंग के बाद शिनाख्त, लक्ष्मण झूला पुलिस को सौंपा गया

ऋषिकेश 13 मई 2025। कई दिनों की लगातार खोजबीन के बाद आज पशुलोक बैराज में डूबे युवक तेजपाल का शव एसडीआरएफ (SDRF) टीम को मिला है। शव की शिनाख्त कर ली गई है और इसे लक्ष्मण झूला पुलिस को सुपर्द कर दिया गया है। घटनास्थल पर मृतक के परिजन भी मौजूद हैं।
एसडीआरएफ की टीम इस घटना के बाद से ही सर्च ऑपरेशन में जुटी थी। युवक के डूबने की सूचना मिलने के बाद से ही टीम ने कठिन परिस्थितियों में तलाशी अभियान चलाया था। शव मिलने के बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।