ब्रेकिंग न्यूज: नीम बीच में डूबे युवक की तलाश आज भी जारी, पहचान तेजपाल सिंह के रूप में हुई

टिहरी गढ़वाल 10 मई 2025। बीते दिन 9 मई 2025 को नीम बीच, पांडव पत्थर क्षेत्र में एक युवक के डूबने की सूचना पर SDRF और जल पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान शुरू किया।
एसडीआरएफ निरीक्षक कवींद्र सिंह सजवान ने बताया कि घटनास्थल पर एक सफेद कमीज, नीला पजामा और एक नीले रंग का मोबाइल बरामद हुआ। मोबाइल में शाम 8:00 बजे आई कॉल से डूबे युवक की पहचान तेजपाल सिंह (उम्र 19 वर्ष), पुत्र श्री शूरवीर सिंह, निवासी पनडर गांव, पोस्ट ऑफिस कंडियाल, थाना लमगांव, प्रतापनगर के रूप में हुई।
तेजपाल सिंह तपोवन स्थित होटल देव गंगा में कार्यरत था। परिजन मौके पर पहुंच चुके हैं। SDRF की टीम आज भी युवक की खोजबीन में जुटी हुई है।
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।