कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का 29 मई को टिहरी में

टिहरी गढ़वाल, 28 मई 2025 । उत्तराखंड के चिकित्सा स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, सहकारिता, उच्च शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत 29 मई 2025 को नई टिहरी के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण और सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
डॉ धन सिंह रावत सुबह 10:30 बजे, बादशाही थौल में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के आवासीय व अनावासीय भवनों तथा प्रवेश द्वार के लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद 11:45 बजे, वे बौराड़ी में विभिन्न स्वास्थ्य उपकेंद्रों और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन करेंगे।
दोपहर 12:00 बजे, अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य में आयोजित एक गोष्ठी में उनकी भागीदारी होगी।शाम 5:00 बजे, डॉ. रावत घनसाली (वाया पीपलडाली) के हुलानाखाल में घनसाली विधायक श्री शक्तिलाल शाह के पुत्र के विवाह समारोह में शिरकत करेंगे।मंत्री के इस दौरे से क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा और सहकारिता के क्षेत्र में विकास को गति मिलने की उम्मीद है।