नयी टिहरी में नागरिक मंच की बैठक सम्पन्न, नगर की समस्याओं पर चर्चा

टिहरी गढ़वाल, 4 मई 2025 । नागरिक मंच नयी टिहरी की बैठक आज मिलन केंद्र, बौराड़ी में मंच अध्यक्ष श्री सुन्दरलाल उनियाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में नगर की विभिन्न समस्याओं जैसे सफाई व्यवस्था, आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या और ठेली-फड़ वालों द्वारा आंतरिक सड़कों पर अतिक्रमण के कारण हो रही यातायात बाधा पर चर्चा की गई।
सदस्यों ने आंतरिक सड़कों की खराब स्थिति को लेकर चिंता जताई और जिला प्रशासन से शीघ्र मरम्मत की मांग की। साथ ही बांध प्रभावितों को जल-बिजली जैसी सुविधाएं प्रदान करने, मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार ग्रेविटी पेयजल योजना को लागू करने और राजस्व अभिलेखों में सेक्टर अनुसार सुधार करने की मांग की गई।
बैठक में यह भी बताया गया कि 31 मई को गुरुद्वारा साहिब, बौराड़ी में जुनून चैरिटेबल सोसाइटी दिल्ली के सहयोग से एक निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य गरीब जनता को स्वास्थ्य लाभ देना है।
बैठक में सुन्दरलाल उनियाल, चतरसिंह चौहान, त्रिलोक चंद रमोला, डॉ. राकेश भूषण गोदियाल, जगजीत सिंह नेगी, उम्मेद सिंह रावत, कमल सिंह महर, किशोरीलाल चमोली, अब्दुल अतीक, गुरुदत्त डोभाल, प्रीत सिंह चौहान, कर्म सिंह तोपवाल, चंडी प्रसाद डबराल, बी.पी. वधानी, शिवकांत त्रिपाठी, राजेन्द्र अग्रवाल, भूपेन्द्र सिंह चौहान, राजेन्द्र सिंह असवाल व भगवान चन्द रभोला उपस्थित रहे।