सीडीओ की उपस्थिति में कोट पट्टी मनियार में गेहूं फसल की क्रॉप कटिंग संपन्न

सीडीओ की उपस्थिति में कोट पट्टी मनियार में गेहूं फसल की क्रॉप कटिंग संपन्न
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 03 मई। विकासखण्ड चम्बा की ग्राम पंचायत कोट पट्टी मनियार में शनिवार को गेहूं की फसल पर क्रॉप कटिंग प्रयोग संपन्न हुआ। इस प्रक्रिया में मुख्य विकास अधिकारी टिहरी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी स्वयं उपस्थित रहे और उन्होंने फसल कटाई की प्रक्रिया का निरीक्षण किया।

क्रॉप कटिंग का उद्देश्य जनपद में फसलों की अनुमानित उत्पादकता के सटीक आंकड़े जुटाना है, जिनका उपयोग राज्य की खाद्य नीति, आर्थिक योजना और कृषि विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार करने में किया जाता है। यह प्रयोग निर्धारित 30 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के प्लॉट में किया जाता है, जिससे प्राप्त आंकड़े ग्राम, तहसील और जनपद स्तर से होते हुए राज्य सरकार एवं भारत सरकार तक भेजे जाते हैं।

डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि ऐसे प्रयोग कृषि आंकड़ों की विश्वसनीयता बढ़ाते हैं और योजनाओं को जमीनी जरूरतों के अनुसार ढालने में सहायक होते हैं। मौके पर कृषि विभाग की टीम व स्थानीय कृषक भी मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories