डीजी हेल्थ डॉ. सुनीता टम्टा ने भिलंगना ब्लाक का दौरा कर स्वास्थ्य सुविधाओं को परखा

डीजी हेल्थ डॉ. सुनीता टम्टा ने भिलंगना ब्लाक का दौरा कर स्वास्थ्य सुविधाओं को परखा
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 11 मई 2025 । उत्तराखंड शासन के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा चारधाम यात्रा सीजन, डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसे संक्रामक रोगों की रोकथाम तथा विभागीय योजनाओं की प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज प्रदेश की महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, डॉ. सुनीता टम्टा ने विकासखंड भिलंगना के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया।

डॉ. टम्टा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टाइप-बी पिलखी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टाइप-ए बूढ़ाकेदार तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर बूढ़ाकेदार का भ्रमण कर स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय जनता एवं जनप्रतिनिधियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और आश्वस्त किया कि जिले में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को शीघ्र दूर किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. श्याम विजय, पीएचसी पिलखी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आशीष, पीएस महानिदेशक श्री चंद्रशेखर पोखरियाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री राकेश भट्ट, ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य अधिकारीगण एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

डॉ. टम्टा ने अटल आयुष्मान योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सहित अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने एवं अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories