डोईवाला के बागी भोगपुर पंचायत में आपदा प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

डोईवाला के बागी भोगपुर पंचायत में आपदा प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Please click to share News

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) एवं जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में हुआ आयोजन

देहरादून, 8 मई 2024 । महानिदेशालय राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF), नई दिल्ली के निर्देशानुसार उत्तराखंड राज्य में आपदा प्रबंधन जागरूकता एवं राहत-बचाव प्रशिक्षण के अंतर्गत डोईवाला विकासखंड की पंचायत बागी भोगपुर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रशासक सरिता देवी ने की। इस अवसर पर NDRF टीम के साथ जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देहरादून के मास्टर ट्रेनर श्री राजू शाही द्वारा ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की आपदाओं जैसे भूकंप, बाढ़, अग्निकांड आदि की स्थिति में सुरक्षा उपायों एवं प्राथमिक राहत कार्यों के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में हेड कांस्टेबल हरिश्चंद्र, जगूड़ी मनीष रमोला, पवन रावत, अमित गुप्ता, संजय कुमार, मानसिंह सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। साथ ही ग्राम प्रधान भोगपुर श्री संजीव नेगी, ग्राम प्रधान गडूल के प्रशासक धर्मपाल, ग्राम प्रधान कोडसी के प्रशासक राहुल चंद्रपाल नेगी, तथा अन्य पंचायत प्रतिनिधियों जैसे सतपाल रावत, भरत सिंह नेगी, भगत सिंह रावत, विमल सिंदवाल, राजू कुंती, मनोज कुमार, रौनक भट्ट, विजय सिसवाल, दीपक चंद, अजीत पाल, मोहित राणा, नरदेव पुंडीर, अखिल पुंडीर, अनीता रावत, ममता रावत और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राजकुमारी ने भी सहभागिता की।

इस जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय निवासियों को आपदा प्रबंधन के प्रति सजग बनाना तथा उन्हें जीवनरक्षक तकनीकों से अवगत कराना था, जिससे आपदा के समय त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया दी जा सके। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी बताया और ऐसी पहल की सराहना की।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories