जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र प्रबन्धन समिति की बैठक सम्पन्न, दिव्यांगजनों के कल्याण पर लिया गया अहम निर्णय

जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र प्रबन्धन समिति की बैठक सम्पन्न, दिव्यांगजनों के कल्याण पर लिया गया अहम निर्णय
Please click to share News


टिहरी गढ़वाल, 6 मई 2025 । जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र, टिहरी की जिला प्रबन्धन समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य जनपद के दिव्यांगजनों से जुड़ी समस्याओं का समाधान करना तथा उन्हें सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाना रहा।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिले के किसी भी गांव का कोई भी दिव्यांग व्यक्ति प्रमाण पत्र, यूडीआईडी कार्ड या किसी भी कल्याणकारी योजना से वंचित न रहे। उन्होंने माननीय न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप पुनर्वास केन्द्र के सुचारु संचालन पर बल देते हुए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

विशेष रूप से मानसिक रूप से अस्वस्थ बच्चों के लिए जिलाधिकारी ने सीएमओ को एम्स ऋषिकेश से दवाएं ड्रोन के माध्यम से मंगवाने की व्यवस्था करने को कहा, ताकि दूरस्थ क्षेत्रों में भी चिकित्सा सुविधा आसानी से पहुंच सके।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने कहा कि सभी सिविल स्थलों पर दिव्यांगजनों को पेंशन, यूडीआईडी कार्ड और सहायक उपकरणों का लाभ शीघ्र दिलाया जाए। वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्याम विजय ने कहा कि लाभार्थियों की सूची पूर्व में ही तैयार कर ली जाए, जिससे अधिकतम संख्या में पात्र दिव्यांगजन शिविरों के माध्यम से लाभ प्राप्त कर सकें।

बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रेष्ठा भाकुनी, एलडीएम मनीष मिश्रा, राड्स संस्था के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा, अपर जिला समाज कल्याण अधिकारी के.एस. चौहान, वरिष्ठ सहायक विनोद कुमार, जिला समन्वयक जगदीश , रवीश चमोली, रंजीता थपलियाल सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories