जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक संपन्न
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 09 मई 2025 । जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं सलाहकार समिति की त्रैमासिक बैठक जिला सभागार में आयोजित हुई।

बैठक में बैंकों और विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने बताया कि वर्ष 2024–25 में लक्ष्य से अधिक 35 प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए गए, जिनमें 1011 युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया। इनमें से अधिकांश ने बैंक ऋण या स्वयं के प्रयासों से स्वरोजगार प्रारंभ कर लिया है।

जिलाधिकारी ने डिजिटल साक्षरता शिविरों को नए स्थानों पर आयोजित करने और अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी अधिकारियों से कहा गया कि वे लोगों को प्रेरित करें और समूह गतिविधियों को बढ़ावा दें।

पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए गए कि कोई भी होटल या रिज़ॉर्ट बिना पार्किंग के न बने और सभी नए निर्माण पहाड़ी शैली में ही हों।

जिलाधिकारी ने बैंकों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, जिससे स्वरोजगार को बढ़ावा मिल सके। साथ ही वर्ष 2025-26 में ऋण-जमा अनुपात में वृद्धि करने और चार धाम यात्रा के मद्देनज़र सभी एटीएम को सुचारु रूप से चालू रखने के निर्देश भी दिए गए।

महाप्रबंधक, उद्योग विभाग को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत अच्छे कार्य कर रहे लाभार्थियों को चिन्हित कर उन्हें सम्मानित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, परियोजना निदेशक पुष्पेंद्र चौहान, आरबीआई प्रतिनिधि भारत राज, अग्रणी जिला प्रबंधक मनीष मिश्रा, कृषि, पशुपालन और उद्यान विभाग के अधिकारी एवं विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories