जिला स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक

जिला स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। सोमवार को जिला सभागार नई टिहरी में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जन्म-मृत्यु पंजीकरण के अंतर्गत जिला स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक आहूत की गई।

बैठक में संयुक्त निदेशक भारत सरकार के जनगणना कार्य निदेशालय उत्तराखंड शैलेंद्र सिंह नेगी ने नागरिक पंजीकरण प्रणाली के तहत जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रेशन अधिनियम-1969 के बारे में जानकारी दी। उन्होंने संस्थागत, घर एवं अन्य प्रकार से जन्मे नवजात बच्चों के बिना नाम के रजिस्ट्रेशन कराने और 12 महीने के अंदर बच्चे का नाम रखने पर रजिस्ट्रेशन प्रमाण नाम सहित प्राप्त करने को कहा, क्योंकि जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र में बाद में बदले की गुंजाइश नहीं होती। उन्हांेने राज्य में प्राकृतिक आपदा प्रभावित क्षेत्र में लापता व्यक्तियों की मृत्यु, मृत्यु प्रमाण में कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देश 21 दिन कि अंदर घटना की सूचना आदि की जानकारी दी।

बैठक में निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों के बारे में बताया गया। साथ ही विलंबित पंजीकरण संबंधी, नए प्रपत्र के इस्तेमाल हेतु सभी जानकारी प्रदान करायी गई। सभी रजिस्ट्रार को पंजीकरण केवल सीआरएस-पोर्टल पर ही दर्ज किए जाने की जानकारी दी गई।

जिलाधिकारी ने सभी को बताए गए निर्देशो का पालन करने और पंजीकरण कार्य को पारदर्शिता से लागू करने को कहा।

इस अवसर पर सीडीओ वरुणा अग्रवाल, सीएमओ श्याम विजय, सभी सीएमएस, डीडीओ मो. असलम, डीपीओ संजय गौरव, पुलिस विभाग के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories