जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 26 मई 2025। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में आज सोमवार को जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में चारधाम यात्रा के दौरान जारी किए गए ग्रीन कार्ड, ट्रिप कार्ड, यात्रियों की संख्या, चालान, ओवरलोडिंग तथा अन्य अभियोगों में की गई कार्यवाही की विस्तृत समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने यात्रा मार्गों पर यातायात सुगमता बनाए रखने हेतु सभी संबंधित विभागों को प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बीआरओ को मार्गों पर अवरुद्ध मलबे को शीघ्र हटाने तथा सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक सुधार कार्य तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सतेन्द्र राज द्वारा जनवरी से अप्रैल 2025 के मध्य जनपद में हुई दुर्घटनाओं की तुलनात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। रिपोर्ट में यह पाया गया कि इस अवधि में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर दुर्घटनाओं की संख्या अधिक रही है।

पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की जानकारी देते हुए बताया गया कि चंबा-कोटीकालोनी मोटर मार्ग के जाख जंक्शन पर क्रैश बैरियर, नरेंद्रनगर-रानीपोखरी मार्ग एवं अगलाड़-थत्यूड़-अलमस मार्ग पर पैरापेट, तथा सुवाखोली-अलमस-नगुण मार्ग पर डेलीनेटर लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्याम विजय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories