जिला योजना की समीक्षा बैठक में विकास कार्यों को गति देने पर जोर

जिला योजना की समीक्षा बैठक में विकास कार्यों को गति देने पर जोर
Please click to share News

उत्तरकाशी, 9 मई 2025। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में जिला सभागार में जिला योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में वर्ष 2024-25 की प्रगति और 2025-26 की कार्ययोजना पर चर्चा हुई।

जिलाधिकारी ने अधूरे कार्यों को समयबद्ध पूरा करने, डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने, स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाने, कृषि व सिंचाई सुविधाओं को बेहतर बनाने और युवाओं को रोजगार से जोड़ने के निर्देश दिए। सभी विभागों से सरकार की प्राथमिकताओं के अनुरूप कार्ययोजना तैयार करने को कहा गया।

उन्होंने योजनाओं की गुणवत्ता और नियमित निगरानी सुनिश्चित करने, विभागों में समन्वय बनाए रखने और कार्ययोजना प्रेजेंटेशन, फोटो व वीडियो के माध्यम से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

बैठक में सीडीओ एस.एल. सेमवाल, एसडीएम देवानंद शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories