चारधाम यात्रा 2025 का पहला सप्ताह रहा सफल, टिहरी में 900 सुरक्षाकर्मी तैनात

टिहरी गढ़वाल 09 मई, 2025। चारधाम यात्रा 2025 का पहला सप्ताह पूरी तरह सुरक्षित और व्यवस्थित रहा। सरकार की संकल्पना और प्रशासन की सक्रियता से यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को कहीं भी किसी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा। ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप में यात्रियों के रजिस्ट्रेशन, सहायता शिविर और सुरक्षा प्रबंधों का संचालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है।
जिला टिहरी गढ़वाल के प्रमुख पड़ाव – ढालवाला, मुनिकीरेती, ब्रह्मपुरी, कीर्तिनगर और भद्रकाली चौक – पर यातायात व्यवस्था बेहतर ढंग से संचालित हो रही है। यात्रियों को ट्रैफिक जाम जैसी परेशानी नहीं हो रही है।
एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि इस बार यात्रा मार्ग पर विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। पहली बार चारधाम यात्रा के लिए अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती हुई है, जिसमें टिहरी को आईटीबीपी की दो प्लाटून मिली हैं। मुनिकीरेती, तपोवन, ब्रह्मपुरी, कीर्तिनगर और भद्रकाली जैसे क्षेत्रों में पुलिस और ITBP के जवान लगातार वाहनों की गहन चेकिंग कर रहे हैं, जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
टिहरी जिले में इस बार लगभग 900 सुरक्षाकर्मी – जिसमें 700 पुलिसकर्मी, दो प्लाटून अर्द्धसैनिक बल और होमगार्ड्स शामिल हैं – चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को संभाल रहे हैं।
एसएसपी ने यह भी बताया कि बीते वर्षों में वीकेंड के दौरान मुनिकीरेती और तपोवन में राफ्टिंग को लेकर भीड़ बढ़ती थी, जिससे यातायात पर दबाव आता था। इस बार इन क्षेत्रों में वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं, और आगे भी यह व्यवस्था लागू रहेगी।
संभागीय परिवहन अधिकारी एवं चारधाम यात्रा के नोडल अधिकारी श्री संदीप सैनी लगातार यात्रा की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा को सरल और सुगम बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी चेक पोस्ट प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी चेक पोस्ट पर अनावश्यक भीड़ या जाम न लगे। यदि किसी वाहन की जांच एक चेक पोस्ट पर हो चुकी हो तो उसे अन्य चेक पोस्ट पर न रोका जाए।
उन्होंने यह भी बताया कि पहले सप्ताह में कई ग्रीन कार्ड वाहनों को रुड़की, देहरादून और ऋषिकेश से चारधाम के लिए रवाना किया गया है।