एफआरआई ने उत्तराखंड वन विभाग के कर्मचारियों के लिए मृदा परीक्षण कार्यशाला आयोजित की

एफआरआई ने उत्तराखंड वन विभाग के कर्मचारियों के लिए मृदा परीक्षण कार्यशाला आयोजित की
Please click to share News

देहरादून । वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) के वन पारिस्थितिकी और जलवायु परिवर्तन प्रभाग ने उत्तराखंड वन विभाग के फ्रंट-लाइन कर्मचारियों के लिए “मृदा परीक्षण-आधारित पोषक तत्व प्रबंधन” पर एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला आयोजित की।

यह कार्यशाला कैम्पा, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित परियोजना “भारत के सभी वन प्रभागों में वन मृदा स्वास्थ्य कार्ड तैयार करना” का हिस्सा थी।

मुख्य अतिथि डॉ. विवेक पांडेय, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, उत्तराखंड, ने मृदा पोषक तत्वों के महत्व पर जोर दिया। परियोजना के एनपीसी डॉ. विजेंद्र पंवार ने बताया कि परियोजना का लक्ष्य उत्तराखंड के सभी वन मंडलों में 12 मापदंडों पर आधारित मृदा स्वास्थ्य कार्ड विकसित करना है, जो वन संरक्षण और टिकाऊ प्रबंधन में सहायक होंगे। एक समर्पित वेबसाइट भी तैयार की जा रही है।

डॉ. पारुल भट्ट कोटियाल, प्रमुख, एफईसीसी प्रभाग, ने मृदा स्वास्थ्य के वन पुनर्जनन और कार्बन अनुक्रम में योगदान को रेखांकित किया। कार्यशाला में 45 से अधिक वन कर्मियों, वैज्ञानिकों और तकनीकी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। श्री आशीष कुमार ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories