गजा वार्ड नं. 2 में इंटरलॉकिंग टाइल रास्ता निर्माण पर विवाद, टेंडर निरस्त

टिहरी गढ़वाल 2 मई 2025। नगर पंचायत गजा के वार्ड नम्बर 2 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से कटकधार सड़क तक इंटरलॉकिंग टाइल रास्ते के निर्माण कार्य को लेकर एक बार फिर विवाद गहराता जा रहा है। सोशल मीडिया और जिलाधिकारी टिहरी को भेजे पत्र में राजेन्द्र सिंह खाती ने निर्माण कार्य पूर्ण होने का दावा करते हुए निविदा को अनुचित ठहराया है।
जिलाधिकारी के आदेश पर राजस्व निरीक्षक और अधिशासी अधिकारी द्वारा स्थल निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट भी भेजी जा चुकी है। नगर पंचायत अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान ने स्पष्ट किया कि रास्ते का निर्माण छात्रहित और जनहित में प्रस्तावित किया गया था तथा 9 अप्रैल को अन्य रास्तों के साथ इसकी निविदा निकाली गई थी।
विवादों के चलते फिलहाल निविदा निरस्त कर दी गई है। अधिशासी अधिकारी रोहित परमार ने बताया कि पूर्व में किसी प्रकार का भुगतान नहीं हुआ है और पूरा प्रकरण तहसील स्तर पर जांचाधीन है। नगर पंचायत थर्ड पार्टी जांच में पूर्ण सहयोग देने को तैयार है।