बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने और सरस्वती पुष्कर कुंभकम के लिए त्रिवेणी घाट पर गंगा पूजन संपन्न

ऋषिकेश, 2 मई 2025 । भगवान बद्री विशाल के कपाट खुलने और 12 वर्षों में एक बार आने वाले सरस्वती पुष्कर कुंभकम के अवसर पर आज सुबह 8 बजे ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर गंगा पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह पूजन टिहरी राजपरिवार के वंशज ठाकुर कुंवर भवानीप्रताप सिंह जी के हाथों, राजगुरु कृष्णानंद नौटियाल जी के मार्गदर्शन में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ किया गया।
इस अवसर पर ठाकुरों, थातगुरुओं और स्थानीय श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। गंगा पूजन के बाद त्रिवेणी घाट के पास स्थित हनुमान पीठ में एक धर्मसभा का आयोजन किया गया।
धर्मसभा में बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री विनोद नौटियाल जी, ठाकुर नरेंद्र सिंह रौथाण, ठाकुर गौरव सिंह बर्तवाल, सुरेश चंद्र सुयाल, डॉ. अर्चना, आचार्य कृष्णकांत कोठियाल, विजयपाल बघेल, देवीप्रसाद देवली, जगदीश बहुगुणा, राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, विजय कुमार और सौरभ तिवारी सहित कई लोगों ने भाग लिया।
धर्मसभा में सभी ने सनातन परंपराओं के संरक्षण और आने वाले धार्मिक आयोजनों की सफलता की कामना की।