घनसाली पुलिस व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बहेड़ा इंटर कॉलेज में चलाया जन जागरूकता अभियान

टिहरी गढ़वाल। राजकीय इंटर कॉलेज, बहेड़ा (घनसाली) में आज घनसाली पुलिस और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में एक जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को कानून संबंधी जानकारी और सामाजिक मुद्दों के प्रति सजग करना था।
इस अवसर पर महिला संबंधी अपराध, बाल श्रम, यौन शोषण, साइबर अपराध, बाल अपराध, महिला सुरक्षा तथा नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही पीड़ितों को उपलब्ध विधिक सेवाओं और योजनाओं के बारे में भी जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में छात्रों ने विशेष रुचि दिखाते हुए प्रश्नोत्तर सत्र में बढ़-चढ़कर भाग लिया। पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को नशे से दूर रहने की सलाह दी और बताया कि नशीले पदार्थों के सेवन के गंभीर परिणाम होते हैं, जिनके लिए कठोर दंड का प्रावधान है।
पुलिस द्वारा उपस्थितजनों को हेल्पलाइन नंबर 112 की जानकारी दी गई, ताकि नशे के सौदागरों अथवा किसी भी अपराध की सूचना तुरंत पुलिस को दी जा सके।
कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री आलोक त्रिपाठी, अधिवक्ता एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्य, उप निरीक्षक श्री सुनील कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी, कॉलेज की प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।