बद्रीनाथ धाम पहुंचे राज्यपाल, की पूजा-अर्चना और विकास कार्यों का लिया जायज़ा

बद्रीनाथ धाम पहुंचे राज्यपाल, की पूजा-अर्चना और विकास कार्यों का लिया जायज़ा
Please click to share News


चमोली, 5 मई 2025
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) सोमवार को बद्रीनाथ धाम पहुंचे और भगवान बदरीविशाल के दर्शन कर विशेष पूजा-अर्चना की। उन्होंने देश व राज्य की सुख-समृद्धि की कामना की और धाम में लगभग एक घंटा व्यतीत किया।

राज्यपाल हेलीकॉप्टर से बद्रीनाथ हैलीपैड पहुंचे, जहां जिलाधिकारी संदीप तिवारी व पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने स्वागत किया और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उन्होंने मंदिर पहुँचने के बाद मास्टर प्लान के अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी ली।

राज्यपाल ने सिविक कम्युनिटी सेंटर, अराइवल प्लाज़ा की प्रगति पर संतोष जताया और शेष नेत्र व बद्रीश झील के कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल भवन को अगस्त तक पूरा कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को हस्तांतरित करने को कहा ताकि तीर्थयात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

राज्यपाल ने सीमांत क्षेत्र माणा के विकास कार्यों का नियमित अनुश्रवण करने और इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने की योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने चारधाम व्यवस्थाओं में प्रशासन, पुलिस व मंदिर समिति के समन्वय की सराहना की और सभी संबंधितों को शुभकामनाएं दीं।

राज्यपाल ने कहा कि बद्रीनाथ में उन्हें दिव्य अनुभव हुआ और भविष्य में फिर से आने की इच्छा जताई। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ, बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय थपलियाल और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories