नई टिहरी में ऐतिहासिक रामलीला का भव्य आयोजन कल 23 मई से, बस सेवा की विशेष व्यवस्था

टिहरी गढ़वाल। नवयुवक अभिनय श्री रामकृष्ण लीला समिति 1952, टिहरी द्वारा आयोजित पुरानी टिहरी की ऐतिहासिक रामलीला का भव्य मंचन इस वर्ष 23 मई से 2 जून 2025 तक बौराड़ी स्टेडियम में होने जा रहा है। इसकी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए समिति के सदस्यों ने आज स्टेडियम का निरीक्षण किया, जहां तैयारियों का जायजा लिया और बैठक की।
रामलीला समिति के अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल ने बताया कि इस बार रामलीला को और भव्य व हाई-टेक बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। दर्शकों के लिए बेहतर अनुभव सुनिश्चित करने हेतु आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाएगा, ताकि जो लोग मैदान में नहीं पहुंच पाएं, वे वर्चुअल माध्यम से भी इस भव्य आयोजन का आनंद ले सकें।नि:शुल्क बस सेवा की व्यवस्था
रामलीला के दौरान दर्शकों की सुविधा के लिए समिति ने विशेष बस सेवा की व्यवस्था की है। 23 मई से 2 जून तक प्रतिदिन रात्रि 8 बजे हनुमान चौक से बस सेवा शुरू होगी, जो आंचल डेरी, कृष्णा चौक मोलधार, ओपन मार्केट, और 7 डी होते हुए बौराड़ी स्टेडियम पहुंचेगी , रात्रि 11 बजे बस इसी रूट से वापस लौटेगी। यह सेवा दर्शकों के लिए पूरी तरह निःशुल्क होगी।
ऐतिहासिक महत्व
पुरानी टिहरी की यह रामलीला 1952 से चली आ रही है और गढ़वाल की सांस्कृतिक धरोहर का अभिन्न हिस्सा है। टिहरी के जलमग्न होने के बाद इस परंपरा को नई टिहरी में पुनर्जनन करने का श्रेय नवयुवक अभिनय श्री रामकृष्ण लीला समिति को जाता है। इस वर्ष भी रामलीला में अनुभवी कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय प्रतिभाएं अपनी कला का प्रदर्शन करेंगी, जिससे दर्शकों को एक अविस्मरणीय अनुभव मिलेगा।समिति ने सभी राम भक्तों और संस्कृति प्रेमियों से इस आयोजन में शामिल होने की अपील की है। यह रामलीला न केवल धार्मिक उत्साह को बढ़ावा देगी, बल्कि गढ़वाल की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भी जीवंत रखेगी।