टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, टिहरी में “स्वच्छता पखवाड़ा-2025” का भव्य आयोजन

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, टिहरी में “स्वच्छता पखवाड़ा-2025” का भव्य आयोजन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 24 मई 2025। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, टिहरी द्वारा दिनांक 16 मई से 31 मई 2025 तक “स्वच्छता पखवाड़ा-2025” का आयोजन उत्साहपूर्वक किया जा रहा है। अभियान का शुभारंभ अधिशासी निदेशक (टिहरी कॉम्प्लेक्स) श्री एल.पी. जोशी ने स्वच्छता शपथ दिलाकर किया गया। उन्होंने सभी कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल एक आदत नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है जो हमारे मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य दोनों को प्रभावित करती है।

श्री जोशी ने आपील की कि प्रत्येक नागरिक को इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाते हुए स्वच्छ भारत के निर्माण में योगदान देना चाहिए। कहा कि यह पखवाड़ा न केवल मानव समाज के लिए, बल्कि समस्त जीव-जंतुओं के लिए भी एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

पखवाड़े के अंतर्गत कार्यालय परिसरों, चिकित्सालय, अतिथि गृह, बाजारों और पर्यटक स्थलों पर स्वच्छता से संबंधित बैनरों के माध्यम से जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। साथ ही विभिन्न विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिए निबंध, नारा लेखन, चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। नरेन्द्र महिला विद्यालय की छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी स्वच्छता का संदेश जनसामान्य तक पहुंचाया गया।

छात्राओं को सैनिटरी पैड भी किए वितरित

विशेष रूप से बालिकाओं और महिलाओं में मासिक धर्म तथा व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु एक अभियान का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर भागीरथीपुरम चिकित्सालय की प्रभारी डॉ. नमिता डिमरी ने छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाए रखने, संक्रमण से बचाव और दैनिक स्वच्छता के उपायों पर व्याख्यान दिया। इस दौरान छात्राओं को सैनिटरी पैड भी वितरित किए गए।

स्वच्छता पखवाड़े के विभिन्न कार्यक्रमों में टीएचडीसी के वरिष्ठ अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में कार्मिकों ने भाग लिया। प्रमुख रूप से उपस्थित अधिकारियों में श्री एम.के. सिंह (मुख्य महाप्रबंधक, कोटेश्वर परियोजना), श्री डी.पी. पात्रों (अपर महाप्रबंधक, मानव संसाधन), डॉ. नमिता डिमरी (अपर महाप्रबंधक, चिकित्सालय), श्री रवींद्र राणा (अपर महाप्रबंधक, ओ.एंड एम.), श्री मोहन सिंह (वरिष्ठ प्रबंधक, मानव संसाधन), श्री मनबीर सिंह नेगी (प्रबंधक, जनसंपर्क), श्री दीपक उनियाल (प्रबंधक, मानव संसाधन), श्री आर.डी. ममगाईं (उप प्रबंधक, जनसंपर्क) सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।

टीएचडीसी द्वारा चलाया गया यह अभियान स्वच्छता के प्रति जागरूकता को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है, जो निश्चित ही समाज को एक स्वच्छ और स्वस्थ भविष्य की ओर अग्रसर करेगा।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories