नई टिहरी में रामलीला का भव्य शुभारंभ, दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ आयोजन

टिहरी गढ़वाल, 23 मई । धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक परंपराओं से ओतप्रोत रामलीला महोत्सव का आज नई टिहरी में भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (THDC) के कार्यकारी निदेशक श्री एल. पी. जोशी एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्री मोहन सिंह रावत ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।

https://www.facebook.com/share/r/1991wf5Gm6/
इस अवसर पर रामलीला समिति के अध्यक्ष श्री देवेंद्र नौडियाल ने सभी अतिथियों एवं दर्शकों का स्वागत किया। समारोह में अनुभाग पंत, राकेश भूषण गोदियाल,कमल सिंह महर, राकेश लाम्बा, विनोद राय, चंडी प्रसाद डबराल, राजेंद्र असवाल, अनुसूया नौटियाल, महावीर उनियाल, गंगा भगत सिंह नेगी और महिपाल सिंह नेगी, नंदू बाल्मीकि सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। आयोजन स्थल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय नागरिक एकत्र हुए, जिससे वातावरण पूरी तरह राममय हो गया। रामलीला का कुशल संचालन श्री सतीश थपलियाल जी द्वारा किया गया।
रामलीला मंचन की शुरुआत भगवान श्रीराम के जन्म से जुड़ी लीलाओं से हुई, जिसे देख दर्शक भावविभोर हो उठे। समिति ने बताया कि आगामी दिनों में रामलीला के विभिन्न प्रसंगों का मंचन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
रामलीला का यह आयोजन न केवल धार्मिक चेतना को जाग्रत करता है, बल्कि समाज को एकता और सद्भाव का संदेश भी देता है। आयोजकों ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे परिवार सहित रामलीला का आनंद लेने अवश्य आएं।