भिलंगना के दूरस्थ गांवों में अब हर माह लगेगा स्वास्थ्य शिविर – डॉ. अनुभव कुड़ियाल

गेंवाली, पिंनस्वाड़ और गंगी गांवों को मिलेगा नियमित स्वास्थ्य सेवा का लाभ
- लोकेंद्र जोशी
टिहरी गढ़वाल 20 मई। भिलंगना विकासखंड के सीमान्त ग्राम पंचायत पिंनस्वाड़ में 20 मई को एक वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी की ओर से आयोजित इस शिविर में ग्रामीणों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और आवश्यक दवाइयां वितरित की गईं।
शिविर प्रभारी डॉ. अनुभव कुड़ियाल ने जानकारी दी कि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्याम विजय के निर्देश पर भिलंगना के दूरस्थ गांवों – पिंनस्वाड़, गेंवाली और गंगी में प्रत्येक माह रोस्टर प्रणाली के तहत एक दिन का स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत गेंवाली में हर माह की 14 तारीख को शिविर लगाया जाएगा, जबकि अन्य दो ग्राम पंचायतों की तिथियों की घोषणा जल्द की जाएगी।
डॉ. कुड़ियाल ने बताया कि पिंनस्वाड़ में आयोजित शिविर में गर्भवती महिलाओं की जांच के साथ उन्हें आयरन और कैल्शियम की गोलियां दी गईं। बच्चों का टीकाकरण किया गया तथा अन्य रोगियों की जांच कर उन्हें दवाइयां वितरित की गईं। इसके साथ ही एनसीडी स्क्रीनिंग के अंतर्गत उच्च रक्तचाप और मधुमेह की जांच की गई, जो भविष्य के शिविरों में भी नियमित रूप से की जाएगी।
स्वास्थ्य टीम में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. राकेश नौटियाल, फार्मेसी अधिकारी साक्षी, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मीनाक्षी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता अरमान राही, पैथोलॉजिस्ट लक्ष्मण सिंह केंतुरा, और राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के काउंसलर उपस्थित रहे। टीम ने ग्रामीणों से भविष्य में भी शिविर में पहुँचकर इसका लाभ उठाने की अपील की।
स्वास्थ्य शिविर के आयोजन पर ग्राम पंचायत पिंनस्वाड़ के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य भारत सिंह राणा, पूर्व प्रधान सुरेन्द्र सिंह राणा, धर्म सिंह जखेड़ी, भरत सिंह नेगी समेत स्थानीय ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी और स्वास्थ्य टीम का आभार प्रकट किया। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।