जनपद टिहरी के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह सम्पन्न
टिहरी गढ़वाल 20 मई 2025 । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), टिहरी गढ़वाल में जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में परिषदीय परीक्षा 2025 में राज्य स्तर पर प्रवीणता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं एवं विकासखंड स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी महोदय द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत और अनुशासन की महत्ता बताते हुए मोबाइल फोन से दूरी बनाए रखने की सलाह दी।
संस्थान की प्राचार्य श्रीमती हेमलता भट्ट ने जनपद की शैक्षिक प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 में हाईस्कूल परीक्षा में जनपद टिहरी राज्य में 8वें और इंटरमीडिएट में 5वें स्थान पर रहा है। परीक्षाफल हाईस्कूल में 92.5% और इंटरमीडिएट में 88.38% रहा, जो राज्य औसत से अधिक है।
इस अवसर पर वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2025-26 पर कार्यक्रम परामर्शी समिति की बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें 72.40 लाख रुपये की गतिविधियों को जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया। साथ ही विद्यालयों में स्वच्छता, पोषण, विज्ञान गतिविधियों, ड्रेसिंग सेंस तथा प्रबंधन समितियों को सशक्त करने पर बल दिया गया।
बैठक में उप निदेशक एससीईआरटी श्री कृष्णानंद बिज्लवाण, मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी. सेमवाल, जिला शिक्षा अधिकारीगण, सभी खंड शिक्षा अधिकारी एवं डायट के शिक्षकगण उपस्थित रहे।