पुजाल्डी गांव को मॉडल गांव बनाने की दिशा में अहम कदम, प्रवासी बंधुओं का योगदान

पुजाल्डी गांव को मॉडल गांव बनाने की दिशा में अहम कदम, प्रवासी बंधुओं का योगदान
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 02 मई 2025। उत्तराखण्ड सरकार की मॉडल गांव नीति के तहत विकास खंड चंबा की ग्राम पंचायत पुजाल्डी को मॉडल गांव के रूप में विकसित करने की दिशा में आज एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रवासी बंधुओं श्री विनोद लेखवार और श्री विकास लेखवार द्वारा गोद लिए गए इस गांव में माननीय विधायक टिहरी श्री किशोर उपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कई विकास कार्यों की शुरुआत हुई।

कार्यक्रम के दौरान राजकीय जूनियर हाईस्कूल में प्रवासी बंधुओं की ओर से बच्चों को पाठ्य सामग्री किट वितरित की गई। इसके साथ ही, जिला प्रशासन और प्रवासी बंधुओं के सहयोग से गांव में सोलर लाइटें स्थापित करने के कार्य का शुभारंभ किया गया। पुजाल्डी को सड़क मार्ग से जोड़ने और पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए मिनी झील निर्माण की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई।

स्थानीय विधायक श्री किशोर उपाध्याय ने पर्यटन, विकास, लोक निर्माण, उरेडा और शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि वे पुजाल्डी में जन सुविधाओं को पर्यटन के अनुकूल विकसित करें। उन्होंने कहा, “प्रवासी बंधुओं का यह प्रयास गांवों के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। पुजाल्डी को पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने से स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।”

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी मो. असलम, खंड विकास अधिकारी चंबा शाकिर हुसैन सहित जिला मुख्यालय के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह पहल उत्तराखण्ड सरकार की उस नीति को मजबूती प्रदान करती है, जो प्रवासी बंधुओं के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने की दिशा में कार्यरत है।स्थानीय निवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सोलर लाइट, सड़क और पर्यटन विकास जैसे कदम पुजाल्डी को न केवल मॉडल गांव बनाएंगे, बल्कि क्षेत्र की आर्थिक समृद्धि में भी योगदान देंगे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories